निवेश के नाम पर तीन करोड़ की धोखाधड़ी, एक गिरफ्तार रिपोर्ट दर्ज

पुनीत कुमार
कानपुर संदेश महल समाचार

कर्नलगंज थानाक्षेत्र में करीब तीन करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के दो मामले सामने आए हैं जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज किए करते हुए जांच शुरू की है।
पहला मामला चमनगंज निवासी नदीम कमर की तरफ से हुआ है। नदीम के अनुसार 2018 में सऊदी से वापस आने के बाद उनकी मुलाकात मोहल्ला निवासी तौसीफ खान से हुई। तौसीफ ने अपनी फर्म सजदा टेक्सटाइल व केजीएन टेक्सटाइल में निवेश कर धागे का काम शुरू कर मोटा मुनाफा दिलाने की बात कही।
कुछ समय तो तौसीफ ने उन्हें लाभांश दिया और अधिक निवेश कर ज्यादा लाभ कमाने का लालच दिया। नदीम ने 2.35 करोड़ रुपये अपने व 71.50 लाख रुपये भाई मोहिउद्दीन के लगवा दिए। इस दौरान तौसीफ ने उनकी फर्म के नाम पर बाजार से माल उठा लिया। तगादगीरों के आने पर उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने तौसीफ से पेमेंट करने को कहा तो माली हालत ठीक न होने की बात कही।
पीड़ित ने तौसीफ खान समेत उसकी पत्नी हुदा, उसके भाई समेत तौसीफ को माल सप्लाई करने वाली फर्म के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, तौसीफ और नदीम कमर की फर्म को माल सप्लाई करने वाली फर्म के मालिक मयंक कुमार कसेरा ने नदीम, तौसीफ व उसकी पत्नी समेत उसके रिश्तेदार समेत 6 लोगों के खिलाफ षडयंत्र कर 22.26 लाख रुपये हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसीफ खान को गिरफ्तार कर लिया है। जांच पड़ताल शुरू किया है।

error: Content is protected !!