नीदरलैंड से भारत साइकिल से यात्रा करते हुए लोधेश्वर दर्शन को पहुंचे क्रिस्टोफर

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

नीदरलैंड से भारत साइकिल से यात्रा करते हुए लोधेश्वर महादेव दर्शन को पहुंचे क्रिस्टोफर
सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में नीदरलैंड के क्रिस्टोफर भारत भ्रमण को आए सभी राज्यों से होते हुए आज शाम में क्रिस्टोफर लोधेश्वर महादेव पहुंचकर लोधेश्वर महादेव का जलाभिषेक व दर्शन पूजन किया उनसे वार्ता करने में व उन्हें लोगों से बात करने में उनकी भाषा दिक्कत कर रही थी,तो फिर अंग्रेजी में बात ग्राम प्रधान लोधौरा अजय कुमार तिवारी के सुपुत्र अनुभव तिवारी ने उनसे बात कर अपनी बात समझाइए व उनकी बातों को समझें उसके बाद तो जिसको पता चला नीदरलैंड से साइकिल यात्रा पर भारत पहुंचे क्रिस्टोफर की लंबाई वी उनकी रितिक रोशन जैसी आंखें वह लंबाई लोगों को लुभा रही थी उनको देखने वालों की लाइन लग गई, उसके बाद बहुत देर तक तन्मय अवस्थी ने क्रिस्टोफर से बात की वह जाना चाहते थे लेकिन तन्मय के आग्रह पर व रात्रि विश्राम का निर्णय लिया और उनके खाने-पीने और रुकने की व्यवस्था तन्मय अवस्थी ने किया, अतिथि देवो भव की परंपरा को साकार किया, क्रिस्टोफर ने बताया वह चार महीना से लगातार साइकिल से चल रहे हैं भारत भ्रमण करते हुए भारत के विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए आज वह बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव पहुंचे, यहां के लोगों का जो प्यार हमें दिया गया हमें बहुत अच्छा लगा रात्रि विश्राम करने के पश्चात वह अपनी यात्रा पर सुबह भारत भ्रमण को फिर से निकाल कर आगे को प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!