रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल
थाना नौहझील क्षेत्र के रायपुर में श्री कृष्ण ईंट भट्टे पर मजदूरी करने आए धनबाद बिहार निवासी दो सगे भाई और एक उनके साले की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। चर्चा है की इनकी जहरीली शराब पीने से मौत हुई है।
बताया गया कि रात्रि मे खाना पीना करके भीम पुत्र सरबत बाबरी 35बर्षीय, राजकुमार पुत्र सरबत बाबरी व इनका साला रूपचन्द्र पुत्र सुरेन्द्र बाबरी धनवाद बिहार निवासी सो गए। रात्रि में इनकी हालत खराब होने लगी तो इन्हें परिजनों ने चिकित्सक के पास ले गये लेकिन हालत गंभीर होने के चलते चिकित्सक ने जिला अस्पताल ले जाने के लिए कह दिया। जिला चिकित्सालय में तीनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया । मौत की सूचना मिलते ही भट्टा व गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर एसपी देहात श्रीश चन्द्र व क्षेत्राधिकारी मांट धर्मेंद्र चौहान व उप जिला अधिकारी मांट श्याम अवध चौहान रायपुर स्थित श्री कृष्ण ईट भट्टा पर पहुंचे और मामले की जांच में लगे वहीं लोगों द्वारा दबे शब्दों में बताया जा रहा है। कि इनकी मौत जहरीली शराब के सेवन के चलते हुई है।
एसपी ग्रामीण श्री चंद ने बताया कि नौझील थाना क्षेत्र के रायपुर स्टेट श्री कृष्ण भट्टा पर तीन मजदूरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। कारण जानने के लिए तीनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्रवाई की जाएगी।