रिपोर्ट
अनन्य मिश्र
नाथनगर संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
महुली थाना क्षेत्र के कस्बा मुखलिसपुर निवासी ब्रह्मदेव यादव पुत्र शिव मूरत ने महुली थाने में लिखित तहरीर में दो पुलिस कर्मी पर जो वर्तमान में बहराइच जिले में तैनात है के ऊपर आरोप लगाते हुए लिखा है कि हनुमान यादव पुत्र शिव कुमार निवासी ग्राम पीपर पाती थाना लालगंज जनपद बस्ती हाल मुकाम पुलिस लाइन जनपद बहराइच व शैलेंद्र कुमार पुत्र चंद्रभान ग्राम बढ़ई पुरवा थाना महुली जनपद संत कबीर नगर हाल मुकाम टेलीफोन ड्यूटी जनपद बहराइच ने जमीन का बैनामा कराने के लिए पैसा लिया लेकिन वह जमीन विवादित होने के कारण उसका बैनामा नहीं हो सका। इसके अलावा मेरे छोटे लड़के को नौकरी दिलाने के नाम पर ₹280000 ले लिया। बार-बार मांगने के बाद भी ये लोग न तो पैसा दे रहे हैं और ना ही नौकरी दिला रहे हैं। महुली पुलिस ने तहरीर के आधार पर उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420,व 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।