न्यायालय के आदेश पर भोगांव थाने में 1265 लीटर कच्ची शराब की गई नष्ट

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के द्वारा चलाए जा रहे माल मुकदमाती शराब विनिष्टीकरण कार्रवाई के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी भोगांव सुनील कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना भोगांव मैं लंम्बित माल मुकदमाती शराब को नष्ट किए जाने हेतु न्यायालय को रिपोर्ट प्रेषित की गई न्यायालय एसीजेएम प्रथम मैनपुरी द्वारा पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए गए विशेष अभियान पर संज्ञान लेते हुए थाना भोगांव जनपद मैनपुरी में संबंधित कुल 1265 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमत करीब 126500/- रुपए को विनिष्टीकरण हेतु आदेशित किया गया न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक:- 16/06/2023 को उपजिलाधिकारी अंजली सिंह भोगांव, क्षेत्राधिकारी भोगांव सुनील कुमार सिंह, थाना प्रभारी भोलू सिंह भाटी, हेड मोहर्रिर भोगांव, व संभ्रांत नागरिक रघुवीर सिंह सलूजा एवं अन्य की उपस्थिति में फुल 1265 लीटर अवैध कच्ची शराब कीमत करीब 126500/- रुपए विनिष्टीकरण/निस्तारण नष्ट किया गया।

error: Content is protected !!