पंजाब से तस्करी करके ले जाई जा रही रॉयल स्टेज मार्का की 73 पेटी शराब की पुलिस ने की बरामद।

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सिंहपुर नहर पुल के पास ग्राम नगला नया मोड पर पुलिस ने शराब से लदा ट्रक घेराबंदी कर पंजाब मार्का की 876 बोतल रॉयल स्टेज की 73 पेटी व ट्रक पकड़ा। आपको बता दें पंजाब से दो अभियुक्त मनोज कुमार पुत्र उत्तम सिंह निवासी सेफऊ रोड अयोध्या कुंज कालोनी थाना कोतवाली जिला धौलपुर राजस्थान, देवेंद्र सिंह पुत्र स्व० आत्मा सिंह निवासी करेरुआ का पुरा गुरुद्वारा थाना कंचनपुर तहसील बाडी जिला धौलपुर राजस्थान को शराब सहित गिरफ्तार किया है। यह शराब पंजाब से तस्करी कर यूपी में सप्लाई करने के लिये ले जाई जा रही थी शराब व ट्रक की कीमत लगभग 31,50,000 बताई गई है। यह शराब की तस्करी लंबे समय से धड़ल्ले से चल रही थी। थाना कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी और 73 पेटी रॉयल स्टेज की 876 बोतल शराब को पकड़ा। पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक मैनपुरी विनोद कुमार ने दी।

error: Content is protected !!