हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना विछवा में शनिवार को समाधान दिवस में क्षेत्र से 4 शिकायतें आई जिनका एक का मौके पर निस्तारण करा दिया गया तीन के लिए टीम भेजकर और राजस्व विभाग के साथ रवाना किया गया साथ ही फौज पड़ाव की जमीन पर एक युवक द्वारा अस्थाई निर्माण किया गया जिसकी शिकायत दर्ज कराने के लिए पैरा मिलिट्री फोर्स कै कर्मचारी ने पुलिस को मौके में शिकायत दर्ज कराई है। शनिवार संपूर्ण समाधान दिवस में 4 शिकायतें आई जिनमें 2 शिकायतें करीमगंज से एक शिकायत तिसौली से कब्जा संबंधी आई। करीमगंज की एक शिकायत को का मौके पर स्टार्ट कर दिया गया साथ ही अन्य के लिए राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस पर रवाना किया गया जिसमें तिसौली गांव में नाप तोल करने के बाद कब्जा दिलाया गया। अन्य के लिए नापतोल भी कराई गई है। साथ ही सुल्तानगंज ब्लॉक परिसर जो सेना की पड़ाव की जमीन पर बना हुआ है मैं एक सरिता अनूप ने अस्थाई रूप से खोखा रखकर उसमें टाइल लगा ली है। जिसकी मौखिक रूप से सेना के एक अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई है साथ ही सोमवार को अगर वह अतिक्रमण नहीं हटाता है तो उसके विरुद्ध एफआइआर कराने के लिए भी कार्यवाही की जाएगी।