पति वियोग में विवाहिता ने मौत को लगाया गले दो बेटियां हुई अनाथ

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
मैनपुरी संदेश महल समाचार

एलाऊ/मैनपुरी थाना एलाऊ क्षेत्र के गांव म्योरा चक निवासी महिला विनीता देवी उम्र 25 वर्ष स्वर्गीय राजीव पाल ने बीती रात मकान में साड़ी का फंदा डालकर फांसी लगा ली। प्रातः परिवारी जन ने महिला को घर के बाहर नहीं देखा तो दरवाजा खटखटाया तो कमरे में महिला का शव लटक रहा था। मृतका के दो बच्चियां हैं 5 वर्ष पूर्व शादी हुई थी।
8 दिन पहले महिला के पति की मृत्यु हरियाणा में एक्सीडेंट से हो गई थी। इसी बात को लेकर मृतिका परेशान रहती थी महिला के पति व देवर संजीव ट्रक चलाते थे। राजीव व उनके दो भाइयों के अलग अलग मकान बने हैं ग्रामीणों ने बताया पति की मौत के बाद महिला चिंतित रहती थी। बच्चों के भरण-पोषण व उनके भविष्य के लिए चिंतित थी घटना की सूचना एलाऊ पुलिस को दी गई। प्रातः 6:00 बजे सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष एलाऊ सुरेश चंद शर्मा मौके पर पहुंच गए । घटनाक्रम की जानकारी परिवारी जनों से ली मामले की कोई तहरीर नहीं मिली है | शव पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!