पत्रकार,व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से होता संचालित- संपादक संदेश महल

रिपोर्ट
प्रवीन कुमार
मैनपुरी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में प्रधान संपादक के आगमन पर संदेश महल समाचार पत्र परिवार की टीम ने मोहल्ला खरगजीत नगर नियर रेलवे स्टेशन पर भब्य स्वागत किया।
बताते चलें कि संदेश महल समाचार पत्र के प्रधान संपादक जयप्रकाश रावत का शनिवार को जनपद मैनपुरी में आगमन हुआ। इस मौके पर संदेश महल समाचार पत्र की टीम ने फूल मालाओं एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।

प्रधान संपादक ने अपनी पूरी टीम के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण जानकारियां दी। वहीं बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री रावत जी ने कहा कि सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिये टीम में विघटन नहीं होना चाहिये। आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ
पत्रकारिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि
रिपोर्टिंग तीन के बीच निकाह है,पत्रकारिता, भाषा और विद्वता है।

कलम, कागज,और कैंची-सी चलती एक जुबान है।दागे गए सवाल, सवालों के जवाब
आंखों से देखे हर मंजर को दिल में गहरे उतारना।हर सुने लफ्ज की सपाट बयानी नहीं है। बल्कि हर सुने लफ्ज को नाप तौलकर असलियत बयान करना है।अगर आपने कुदाल चलाया है तो आप शर्तिया ही रिपोर्टर होंगे।
क्योंकि खोदकर सच निकालना ही रिपोर्टिंग है।
अगर आपको कभी बेआबरू किया गया है तो आप शर्तिया ही रिपोर्टर होंगे।क्योंकि तिरस्कार करने वाले को कटघरे में खड़ा करना ही रिपोर्टिंग है।अगर आपने सर पर मैला ढोया है तो आप शर्तिया ही रिपोर्टर होंगे।
क्योंकि खुद मल में तब्दील हुए,सर पर मैला ढोना ही रिपोर्टिंग है।

कुछ में, एक हावी साथी है, तो कुछ में,दो और कुछ में तीनों एक साथ।फर्क इतना है कि इस निकाह-नामे में तलाक की गुंजाइश नहीं
रिपोर्टिंग अदब है।
लेकिन आपका निकाह असलियत के साथ हुआ है।क्योंकि किसी को तो असलियत के चेहरे से नकाब उठाना था।रिपोर्टिंग ही असलियत है।और इसलिए रिपोर्टिंग अदब है,अदब है,अदब है।
पत्रकारों को एक साथ पांच तत्वों पर काम करना चाहिए, ताकि वे विकार,अप्रासंगिकता और बेकार काम का शिकार ना बनें. यह पांच तत्व हैं, खबर को सूंघने की शक्ति,दुरुस्त मूल्यांकन,नैतिक साहस,विषय पर पकड़ और लिखने का कौशल। आपकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि आप अपने पूरे कार्य को इन पांच तत्वों में निपुणता पाने के लिए किस हद तक धकेल सकते हैं।एक सच्चा पत्रकार,व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।
इस मौके पर संदेश महल समाचार पत्र परिवार के कर्मठ कर्त्तव्ययोगी कार्यकर्ताओं में जिला संवाददाता हिमांशू यादव,जिला क्राइम रिपोर्टर मोहम्मद आसिफ, पंकज शाक्य, नितिन कुमार, सुशील शर्मा, अंकित कुमार, अवधेश सिंह यादव समेत सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!