रिपोर्ट
ठाकुर प्रसाद
पिसावा सीतापुर संदेश महल समाचार
11वीं शताब्दी के प्रतापी शासक एवं पराक्रमी योद्धा महाराजा सुहेलदेव जी की 1012वीं जयंती समारोह के अवसर पर उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर की तहसील महोली ब्लाक पिसावा के गांव करमलकुया में महाराजा सुहेलदेव प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।इस दौरान पूर्व प्रधान बाबू राम अर्कवशी व सुरेश अर्कवशी अमित अर्कवशी बिलराम शैलेन्द्र मोहित सहित तमाम लोग उपस्थित रहे