परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना द्वारा दो परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

संतकबीरनगर संदेश महल
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल)के तहत को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुश्री सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में दो मामले आये । जिसमें सुलह समझौता करवाया गया ।
प्रथम पक्ष नीतू पुत्री श्री सरवजीत निवासी गौसपुर, थाना –कोतवाली खलीलाबाद जनपद गोरखपुर व द्वितीय पक्ष दीपक पुत्र रामसहाय निवासी चिकपिहानी,थाना -कोतवाली खलीलाबाद ,जनपद- संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था, दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।प्रथम पक्ष- मुकेश पुत्र गौरीशंकर निवासी ग्राम- पड़ोखर,थाना- कोतवाली खलीलाबाद जनपद- संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष- शर्मिला पुत्री पुत्री रामसरन निवासी ग्राम-गगनईराव,थाना-मेंहदावल के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।

error: Content is protected !!