संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार
लोधेश्वर महादेवा की पावन धरती पर पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी कुंवर मोनू भास्कर ने अपने जन्मदिन तो खास बनाते हुए प्रति वर्ष की भांति वृक्षारोपण सप्ताह पर वृक्षारोपण के लिए बाराबंकी जिला वन अधिकारी रुस्तम परवेज को आमंत्रण कर डीएफओ के साथ महादेवा पुलिस चौकी में पीपल महागोनी के पौधों को रोपित किया, पुलिस चौकी पर वृक्षारोपण के पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महादेवा पहुंचकर डीएफओ बाराबंकी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी डॉ मांडवी कलहंस के साथ में स्वास्थ्य केंद्र पर पौधारोपण किया गया, सभी लोगों ने मोनू भास्कर के पर्यावरण प्रेम की सराहना करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दी जिला वन अधिकारी ने कुंवर मोनू भास्कर के पर्यावरण प्रेम की सराहना करते हुए जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाइयां भास्कर के द्वारा 1 सप्ताह से क्षेत्र के गांव में जा जाकर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करते हुए निशुल्क प्रदान करते हैं वह पुलिस चौकी सार्वजनिक या सरकारी स्थलों पर जाकर पर्यावरण पोयम के प्रति सभी को जागरूक करते हुए वृक्षारोपण कराने का अति उत्तम कार्य किया जा रहा है, वृक्षारोपण के पश्चात मोनू भास्कर द्वारा आए हुए सभी कलमकारों को सम्मानित करते हुए 1बैग व कलम जिला वन अधिकारी के द्वारा पत्रकारों का सम्मान कराया गया, इस अवसर क्षेत्रीय वन अधिकारी सुबोध शुक्ला, महादेवा चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला, मोहित श्रीवास्तव रामनगर रेंज के अधिकारी व कर्मचारी क्षेत्रवासियों सहित उपस्थित रहे।