पर्वतपुर कोडरा व मुड़ीखेरा सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला

 

रिपोर्ट
अनूप शुक्ला
बेहटा सीतापुर संदेश महल समाचार

ब्लॉक बेहटा के ग्राम पंचायत पर्वतपुर कोडर व दूसरी ग्राम पंचायत मुड़ीखेरा में सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा हैं मिली जानकारी के अनुसार जबसे सामुदायिक शौचालय बना हुआ है तब से आज तक कभी इसका ताला खुला ही नही है लोगो को काफी परेशानी हो रही हैं प्रत्येक महीने सरकार को हजारों रुपये का चूना लगाया जा रहा है स्वच्छ भारत मिशन की जम कर धज्जिया उड़ाई जा रही है। ग्राम पंचायत वासियो को समस्याओं का सामना करना पड़ता है लेकिन ग्राम प्रधान प्रतिदिन गांव में ही रहते है लेकिन इस तरफ आज तक निगाहें नही गई कि सामुदायिक शौचालय में ताला लटक रहा हैं तो इसका ताला ही खुलवा दे लेकिन मनरेगा में मस्त ग्राम प्रधान का इस तरह ध्यान नहीं गया इस संबंध में जब बी.डी .ओ. बेहटा से बात की गई तो उन्होंने बताया अगर सामुदायिक शौचालय के ताला नही खुलते हैं तो जांच कर कार्यवाही अवश्य की जाएगी।

error: Content is protected !!