पांच माह पूर्व हुई शादी ससुरालजनो ने विवाहिता को दहेज को लेकर घर से निकला

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी बिछवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट की। जब विवाहिता ने अपने सास, ससुर से पति की शिकायत की तो उक्त लोगों ने एकराय होकर वीते दिनों घर से मारपीट कर निकाल दिया। भोगांव कोतवाली क्षेत्र के गांव जंजेडा़ निवासिनी रीता पुत्री राजवीर सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी हिंदी रीति रिवाज व भरपूर दान दहेज के साथ वीती 13 मई 2023 को रोहित कुमार पुत्र अवधनरेश निवासी शाहालमपुर के साथ हुई थी। कुछ दिन तक ठीक ठाक चलता रहा उसके बाद पति अतिरिक्त दहेज में एक लाख रुपए की मांग कर गाली गलौज व मारपीट करने लगे। जब मैंने अपनी सास शीला देवी व ससुर अवधनरेश से पति द्बारा मारपीट करने की शिकायत की तो वह लोग भी पति का साथ देने लगे और कहा कि अपने पिता से एक लाख रुपए लेकर आ तो वह मारपीट नहीं करेगा। जब मैंने इन सब बातों का बिरोध किया तो वीते दो दिन पहले अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से मारपीट कर घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानवीन शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!