पीआरबी 1722 बनी मसीहा दो बाइको की टक्कर में तत्काल पहुंचकर की मदद

रिपोर्ट/- जेपी रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार

सहारा बनी यूपी 112

मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर नौबस्ता के बाबा कुटिया के नजदीक आमने सामने से बाईकों की टक्कर में गोविन्द पुत्र रामचंदर निवासी दुर्गापुर नौबस्ता की मौके पर मौत हो गई। सरीफ पुत्र हनीफ निवासी मोहडवा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची यूपी 112 की पीआरबी 17 22 के कर्मचारी हेड कांस्टेबल नरसिंह यादव,कांस्टेबल विजय कुमार शाहू,कांस्टेबल शैलेश कुमार चालाक देशराज ने घायल को सीएचसी सूरतगंज के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

error: Content is protected !!