पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्वचालित कैमरे लगाकर कराई जाएगी बाघ गणना 

पीलीभीत संदेश महल समाचार
पीलीभीत टाइगर रिजर्व की पांचों वन रेंजों में अगले माह बाघ परिवार की गणना कराई जायेगी। यह गणना जंगल में 653 स्वचालित कैमरे लगाकर कराई जाएगी। गणना कार्य के लिए विश्व प्रकृति निधि भारत और टाइगर रिजर्व प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व यानी पीटीआर में पिछली गणना के अनुसार 71 बाघ थे। राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण से हर 4 वर्ष में सभी टाइगर रिजर्व में गणना कराने के निर्देश हैं। परंतु स्थानीय स्तर पर प्रति 2 वर्ष में बाघ गणना कार्य कराया जाता है। पीटीआर प्रशासन द्वारा अगले माह सभी पांच रेंज महोफ, माला, बराही, हरीपुर और दियूरिया रेंज में विश्व प्रकृति निधि के सहयोग से बाघ परिवार की गणना कराई जाएगी। बाघ गणना को लेकर सभी पांचों रेंज के वनकर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। विश्व प्रकृति निधि के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि पीटीआर में 653 कैमरों से बाघ गणना कराई जाएगी। टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक मनीष सिंह ने बताया कि बाघ गणना के लिए आवश्यक संसाधन जुटाए जा रहे हैं। सभी इंतजामात पूर्ण होने पर गणना शुरू करा दी जाएगी।

error: Content is protected !!