पुत्र के दीर्घायु के लिए महिलाओ ने रखा निर्जला व्रत रखकर किया गणेश पूजन
वाराणसी कछवांरोड । माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर विघ्नेश्वर गणेश की आराधना की जाती है। संकष्टी गणेश चतुर्थी पर चंद्रोदय काल में महिलाओ ने अपने पुत्र के दीर्घायु के लिए व्रत रखा क्षेत्र के बंम भोले भुतनाथ महादेव मंदिर कछवांरोड मानापुर छतेरी मानेश्वर महादेव मंदिर स्थित गणेश मंदिरों पर भक्तो ने पूजा अर्चना कर पुत्र की लंबे उम्र की मंगल कामना किया आचार्य पंडित श्री श्रीधर मिश्रा आचार्य पंडित श्री अवनीश तिवारी सोनू ने बताया कि आज के दिन माताएं संतान की दीर्घायु आरोग्यता सुख-समृद्धि की कामना के लिए भगवान गणेश की विशेष रूप से उपासना करती हैं।