पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर ने किया पैरोकार के कार्यों की समीक्षा बैठक

रिपोर्ट–घनश्याम त्रिपाठी
संतकबीरनगर, संदेश महल समाचार

रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के द्वारा जनपद के समस्त पैरोकारों के साथ गोष्ठी की गयी । गोष्ठी के दौरान सेशन व लोअर कोर्ट के समस्त पैरोंकारों को न्यायालय से निर्गत होने वाली आदेशों और निर्देशों एवं मांगी गई संबंधित आख्याओं को समय सीमा के अंदर न्यायालय में प्रस्तुत करने तथा इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने और जघन्य अपराधों जैसे- हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर और विशेषकर महिला संबंधी अपराधों की प्रभावी पैरवी करने तथा इसके लिए इन मुकदमों के चश्मदीद व अन्य साक्षियों की गवाही उनके न्यायालय में उपस्थित होने पर हर हालत में उसी दिन करवाने का निर्देश दिया, जिससे जघन्य अपराधों में पीड़ित लोगो को समय रहते न्याय मिल सके । यदि किसी महत्वपूर्ण मुकदमे से संबंधित साक्षियों की किसी कारण से गवाही न हो पाने की स्थिति पैदा हो रही हो तो उसके संबंध में पुलिस अधीक्षक या अपर पुलिस अधीक्षक को तत्काल अवगत कराने हेतु बताया गया । पैरवी रजिस्टर व काज लिस्ट अध्यावधिक करने तथा थानों में पेंडिंग सीएस / एफआर की सूची तत्काल उपलब्ध कराने तथा कोर्ट मुंशियों से सामंजस्य स्थापित कर 07 दिवस के अंदर सभी को न्यायालय में दाखिल करने का भी निर्देश दिया । इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी पैरोकारों से कार्य सरकार के दौरान आ रही परेशानियों की विस्तृत जानकारी कर उन्हें दूर करने के लिए संबंधित को निर्देशित भी किया ।

error: Content is protected !!