पुलिस की भारी व्यवस्था के बीच नामांकन पत्रों की हुई खरीद

अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार

लहरपुर सीतापुर स्थानीय नगर निकाय चुनाव के तहत तहसील परिसर में होने वाले नामांकन पत्रों की बिक्री को लेकर तहसील प्रांगण में नामांकन पत्र लेने वालों से अधिक पुलिस तैनात, तहसील परिसर को बनाया गया पुलिस छावनी। तहसील जाने वाले सभी मार्ग बंद कर दिए जाने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, केशरी गंज से तहसील जाने वाला मार्ग, विस्वां तिराहे से तहसील जाने वाला मार्ग एवं श्री रामलीला मैदान जाने वाली मार्ग पर वेरिकेटिंग कर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जिसके चलते लोगों को काफी लंबा चक्कर लगाना पढ़ रहा है। आज गुरुवार को नगर पालिका परिषद लहरपुर अध्यक्ष पद हेतु मात्र एक सपा नेता सलाउद्दीन गौरी ने नामांकन पत्र खरीदा, तंबौर नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतू 3 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जिसमें नफीस व अरबाज ने तीन नामांकन पत्र खरीदे।
तंबौर नगर पंचायत सदस्य पद हेतु 31 नामांकन पत्र बिके एवं लहरपुर पालिका परिषद सदस्य पद हेतु 13 नामांकन पत्रों की बिक्री की गई, आज 11 सदस्यों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।

error: Content is protected !!