रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना क्षेत्र किशनी अंतर्गत ग्राम नगला बांध (मुड़ौसी) में हुए विवाद में पुलिस की शिथिलता के चलते हर दिन घटना एक नया मोड़ ले रही है वहीं विपक्षियों द्वारा दी जा रही धमकियों से पीड़ित परिवार आहत में है।
मिली जानकारी के अनुसार गुलाब सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल शाक्य व विपक्षी राजेंद्र से जगह को लेकर मनमुटाव है।सात नवंबर समय करीब 5:00 बजे गुलाब सिंह अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे। तभी विपक्षी राजेंद्र शराब के नशे में पीड़ित के दरवाजे पर आकर भद्दी भद्दी गालियां देने लगे जब गुलाब सिंह ने इसका विरोध किया तो विपक्षी सहित अंशुल कुमार व सचिन कुमार ने लाठी-डंडों व लात घुसा से मारने लगे शोर सुनकर पीड़ित की पत्नी सत्यवती पुत्र दीपक कुमार बचाने के लिए आए तो उन्हें भी मारा पीटा गया।घटना की सूचना पीड़ित ने थाना किशनी को देने के लिए पहुंचा तो कार्यवाही करना तो दूर उल्टे उसे ही बिठा लिया गया।और धारा 151 की कार्यवाही की गई।थाना किशनी पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से साफ साबित हो रहा है कि थाने पर न्याय मिलना ढेढी खीर है।जबकि पीड़ित जान के खतरे को लेकर पुलिस को अवगत करवा रही हैं। किंतु पुलिस अपनी मनमानी के चलते कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।इस संबंध में क्षेत्राधिकारी का कहना हैं कि प्रार्थना पत्र मिला है।उचित कार्रवाई की जाएगी