पूर्ति निरीक्षक के औचक निरीक्षण में सौ क्विंटल गायब मिला राशन

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

कोरोना काल में भी जिले में आए दिन राशन की कालाबाजारी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। जिससे पात्र लाभार्थियों को निशुल्क राशन नहीं मिल पा रहा है। कोटेदार किसी न किसी तिकड़म से अपनी जेब भर रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला रामपुर मथुरा क्षेत्र में ग्रामीणों की शिकायत पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा औचक निरीक्षण में सामने आया है। उचित दर विक्रेता के यहां से दूसरी बार का करीब सौ क्विंटल राशन गायब मिला है।
मामले में खाद्यान्न कालाबाजारी के तहत कोटेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। केंद्र सरकार द्वारा कोविड संक्रमण को लेकर पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति सदस्य पांच किलो राशन माह में दो बार निशुल्क राशन वितरित किया जाना है। लेकिन रामपुर मथुरा क्षेत्र के उचित दर विक्रेता जहां ग्रामीणों को दूसरी बार का राशन देने में आनाकानी कर रहे थे।इसी बात से नाराज ग्रामीणों ने इसकी शिकायत महमूदाबाद पूर्ति निरीक्षक केके वर्मा से की। बुधवार को कोटेदार विकास मिश्र की उचित दर विक्रेता के यहां औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक ने गहन जांच की। जांच में पाया कि कोटेदार द्वारा माह का प्रथम का राशन तो वितरित किया गया था, लेकिन द्वितीय चक्र का करीब सौ क्विंटल राशन मौके पर नहीं मिला।पूर्ति निरीक्षक केके वर्मा ने बताया कि कोटेदार के स्टॉक में मौके पर दूसरी बार उठाया गया करीब सौ क्विंटल खाद्यान्न नहीं पाया गया है। इसलिए उचित दर विक्रेता पर खाद्यान्न कालाबाजारी के तहत केस दर्ज कराया गया है।

error: Content is protected !!