पूर्व विधायक असर्फी लाल यादव की छठी पुण्य तिथि पर पूर्व कैविनेट मन्त्री ने पुष्प अर्पित कर दी श्रद्वाजंलि

रिपोर्ट
मुकेश कुमार यादव
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी संदेश महल समाचार

पूर्व विधायक अशर्फी लाल यादव की छठी पुण्य तिथि के अवसर पर कस्बा बदोसरांय स्थित उनके समाधि स्थल पर पूर्व कैवीनेट मन्त्री अरविंद कुमार सिंह गोप सहित तमाम अनुयायियों ने उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वाजंलि अर्पित किया।

इस मौके पर पूर्व कैविनेट मन्त्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव ने सदैव गरीबों के लिये संघर्ष करके उन्हे उनकी समस्याओं से निजात दिलाया उन्होंने शिक्षा और क्षेत्र की सडक व पुलों के निर्माण के शासन प्रशासन के माध्यम से आवाम को शिक्षा सडक पुल आदि की ब्यवस्थायें करायी ।

श्री गोप ने अगली पुण्य तिथि से पहले मास्टर अशर्फी लाल यादव की भब्य आदम कद मूर्ति लगवाने की घोषणा की।श्रद्वान्जलि सभा को सम्बोधित करते हुये लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एंव वरिष्ठ समाजवादी नेता कुॅवर रामवीर सिंह ने स्वर्गीय अशर्फी लाल यादव के अनुयायियों को मास्टर साहब के साथ किये संघर्षो तथा भारत के पूर्व प्रधान मन्त्री स्वर्गीय चन्द्रशेखर व पूर्व सांसद अनंतराम जायसवाल जी के सानिध्य मे गरीबों के लिये लडी गयी लडाई का तस्किरा विस्तृत रूप से किया उन्होने मास्टर साहब के बेटे विजय कुमार यादव को मास्टर साहब की तर्ज पर गरीबों के लिये लडाई लडकर समाज को न्याय दिलाने का आग्रह किया।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एंव विधायक रामगोपाल रावत मो0सबाह इन्तिखाब आलम नोमानी अजय वर्मा बब्लू पूर्व प्रमुख नन्हें सिंह यादव मौलाना असलम कासमी राजेन्द्र वर्मा पप्पू वर्मा अमिताब यादव राजेन्द्र यादव रामराज बाबू लक्ष्मी चंद यादव मुकेश कुमार यादव पत्रकार महमूदाबादश्याम यादव अमरेन्द्र सिंह बब्लू वी के सिंह ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता हनोमान प्रसाद यादव व संचालन जुल्फी मिंया ने किया।श्रद्वान्जलि सभा मे प्रमोद रावत नन्हा अनिल यादव रामराज यादव जसवन्त यादव अखिलेश वर्मा बालगोविन्द वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!