पूर्व सांसद कैसर जहां ने किया जनसंपर्क साथ में रहे एमएलसी जासमीर अंसारी और समर्थक

अशोक अवस्थी
लहरपुर सीतापुर संदेश महल

सीतापुर लहरपुर नगर चुनाव में सपा प्रत्याशी कैसर जहां को लोगों ने हाथों हाथ लिया और उनको वोट देने की बात कही उनके साथ उनके पति जासमीर भी थे पूर्व सांसद ने कहा कि हमने हमेशा विकास पर जोर दिया है गरीब और मजलूम लोगों का साथ दिया है जो अपार प्यार और सम्मान आप लोग दे रहे हैं उसका हमेशा आभार मानेंगे हमारे दरवाजे हर व्यक्ति के लिए खुले रहते हैं किसी भी समस्या का निराकरण आप लोगों का होगा हमारा कर्तव्य बनता है हम आपकी खिदमत हमेशा की तरह करते रहेंगे एमएलसी अंसारी ने कहा ब्राह्मणों का भरपूर सहयोग और आशीर्वाद हमारी सबसे बड़ी पूंजी है जो हमको राजनीति की शुरुआत से आज तक बराबर मिल रहा है आप लोग अपने घर परिवार का चेयरमैन बनाइए और नगर का विकास कराइए। ठठेरी टोला विकासनगर और अंबर सराय में अपने समर्थकों के साथ घर घर जाकर अपने समर्थन में मतदान करने की अपील की
अंबर सराय में ज्ञान प्रकाश सूरज प्रकाश पांडे पारसनाथ पांडे हरिओम मिश्रा राम नारायण शास्त्री श्रीधर पांडे मोहित पांडे अतुल पांडे धर्मेंद्र पांडे आदि तमाम लोगों ने कैसर जहां का स्वागत किया तथा उनका खुलकर समर्थन करने की बात कही सूरज की माताजी पार्वती जीने कैसर जहां को विजई भव का आशीर्वाद दिया।

error: Content is protected !!