रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार
विकासखण्ड मांट के पारसौली निवासी हरवीर सिंह ने इलाहाबाद लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल केम्पलैस शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज में हुई खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।हरवीर सिंह ने शॉर्टपुट गोलाफेंक में 14 पाउण्ड का शॉर्टपुट 8.05 मीटर लगाकर गोल्ड मैडल हासिल किया।हरवीर सिंह मांट तहसील के गाँव पारसौली के रहने वाले हैं उनके पिता विजयपाल सिंह उनके सपनों को साकार करने में पूरी मेहनत कर रहे हैं।जनता इण्टर कॉलेज मांट की प्रधानाचार्या वंदना तिवारी, उपप्रधानाचार्य हरिकेश यादव मन्दाकिनी आदि ने उन्हें बधाई दी।
बृज स्पोर्ट्स हव अकेदमी बाजना के संचालक और कोच सतेन्द्र सिंह ने उन्हें स्टेट लेवल पर गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई दी।
राष्ट्रीय लोकदल के नेता योगेश नौहवार, सत्यपाल सिंह,सुभाष सिंह,क्षत्रपाल सिंह,इन्द्रजीत पहलवान,भूपेन्द्र मास्टर आदि ने उन्हें जीत पर हर्ष व्यक्त किया है।