प्रधान पद के दावेदार की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या, नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
आजमगढ़ संदेश महल समाचार

प्रधानी के चुनाव की रंजिश ने एक व्यक्ति की जान ले ली। घटना बरदह थाना क्षेत्र के असाऊर सोनहरा गांव की है। मृतक प्रधानी का चुनाव लड़ने के लिए एक सप्ताह पूर्व ही अहमदाबाद से घर लौटा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाबत गांव के निवर्तमान प्रधान समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के असाऊर सोनहरा गांव निवासी 42 वर्षीय अनिल यादव पुत्र कन्हैया काफी दिनों से गुजरात प्रांत के अहमदाबाद में रहते थे। वहां वह जींस की फैक्ट्री संचालित करता था। गांव की प्रधानी के चुनाव के चलते वह एक सप्ताह पूर्व गांव लौटा था। गांव पहुंचते ही प्रधानी के चुनाव में अपनी ताल ठोकना शुरू कर दिया।
होली के दिन सोमवार की रात गांव में चुनावी रंजिश को लेकर कुछ विवाद हो गया। इस पर अनिल दूसरे पक्ष से पूछताछ के लिए रात नौ बजे घर से निकला। इसी दौरान विपक्षियों ने उस पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। गांव में दौड़ा-दौड़ा कर अनिल की पिटाई की गई। जब तक परिजन व उसके समर्थकों को इस बात की जानकारी होती, तब तक हमलावर उसे अधमरा कर चुके थे और मौके से फरार हो गए थे। आनन-फानन घायल अनिल को इलाज के लिए पीएचसी मार्टीनगंज ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।परिजन पुलिस को सूचना देने के साथ ही शव को लेकर घर चले गए। लगभग तीन घंटे बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने चली आई। घटना से गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए फोर्स की तैनाती कर दी गई है। मंगलवार की सुबह प्रधान पद के दावेदार अनिल यादव का शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। घटना के बाबत परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने निवर्तमान प्रधान समेत नौ के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एसओ बरदह विनोद कुमार का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। मृतक अभी पांच दिन पूर्व ही अहमदाबाद से घर लौटा था, ऐसे में चुनावी रंजिश की बात समझ से परे है।

 

error: Content is protected !!