प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत,अब नहीं होगा मतदान

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
बलरामपुर संदेश महल समाचार

पचपेड़वा ब्लॉक के ग्राम पंचायत औरहवा के प्रधान पद के प्रत्याशी जलालुद्दीन रहवर की मौत हो गई है। इस ग्राम पंचायत के प्रधान पद पर मतदान नहीं कराया जाएगा। अन्य पदों के लिए मतदान निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराया जाएगा।
पचपेड़वा ब्लॉक के निर्वाचन अधिकारी डॉ. संजीवन लाल ने बताया कि ग्राम पंचायत औरहवा के सचिव ने 23 अप्रैल को सूचना दी कि प्रधान पद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार जलालुद्दीन रहवर की आकस्मिक मौत हो गई है।
उत्तर प्रदेश पंचायत नियमावली के तहत प्रधान पद का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की मतदान से पहले मृत्यु हो जाती है तो निर्वाचन अधिकारी वहां का मतदान रद्द करेगा और निर्वाचन की सभी कार्रवाई उसी तरह से नए सिरे से प्रारंभ की जाएगी मानो कोई नया निर्वाचन किया जा रहा हो।
इस व्यवस्था के क्रम में ग्राम पंचायत औरहवा के प्रधान पद का मतदान जो 26 अप्रैल को होना था उसे अग्रिम आदेशों तक के लिए रद्द किया जाता है। शेष पदों पर मतदान निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कराए जाएंगे।

error: Content is protected !!