प्रवासियों को सुरक्षित घरों तक पहुंचाने के लिए रोडवेज ने दिल्ली भेजी पचास बसें

 

जेपी रावत
बरेली संदेश महल समाचार

दिल्ली से आने वाले प्रवासियों के लिए रोडवेज ने 50 बसों को दिल्ली भेजा है।प्रवासी बसों के जरिये अपने घरों को सुरक्षित पहुंच सकें।
गौरतलब हो कि दिल्ली में रविवार से एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन आगे बढ़ा दिया गया है। दिल्ली और आसपास की फैक्टरी बंद हो चुकी हैं। इससे वहां काम करने वाले लोग न सिर्फ बेरोजगार हो गए हैं, बल्कि उन्हें घर पहुंचने की चिंता भी सता रही है। इसलिए प्रवासियों को उनके घरों तक सकुशल पहुंचाने के लिए रोडवेज ने 50 बसों को दिल्ली भेजा है। रोडवेज ने यह कदम इसलिए भी उठाया है कि कहीं ये लोग परिवार समेत पैदल ही घरों को न चल पड़ें।वीकेंड कर्फ्यू की वजह से पुराने और सेटेलाइट बस अड्डों पर सन्नाटा पसरा रहा। बसें तो खड़ीं हुई थीं, लेकिन सवारियों का टोटा रहा। कुछ बसों में इक्का-दुक्का सवारियां ही देखी गई।
पिछले साल भूखे-प्यासे निकल पड़े थे मजदूर
पिछले वर्ष 25 मार्च से लगा लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूर और उनके परिवार भूखे-प्यासे पैदल ही सामान सहित अपने घरों को निकल पड़े थे। कुछ प्रवासी मजदूरों की रास्ते में ही मौत हो गई थी।बरेली में टोल प्लाजा और अन्य जगहों पर समाजसेवी संस्थाओं ने उनके लिए खाने-पानी व दवाओं का इंतजाम भी किया था।प्रवासियों को उनके घरों के आसपास पहुंचाने के लिए रेलवे ने भी कदम उठाया है। रेलवे ने तीन ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।
दिल्ली में काम करने वाले ज्यादातर प्रवासी उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं। रुटीन ट्रेनों में रिजर्वेशन न मिलने से वह परेशान हैं। ऐसे में रविवार से चलाई ट्रेनों से राहत मिलने की उम्मीद है। उत्तर रेलवे ने दिल्ली से सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर आदि शहरों के लिए तीन ट्रेनें चलाई हैं। इनमें दिल्ली-सीतामढ़ी और दिल्ली दरभंगा के लिए दो समर स्पेशल और एक ट्रेन राजगीर के लिए चलाई है। ये ट्रेनें मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, भटनी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर समेत कई स्टेशनों पर रुकेगी।

 

error: Content is protected !!