रिपोर्ट
प्रवेंद्र कुमार बघेल
फिरोजाबाद संदेश महल समाचार
थाना सिरसागंज क्षेत्र में दो युवकों ने रिश्तेदार को गोली मारकर घायल करते हुए बाइक को बीच सड़क पर आग लगा दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।
गौरतलब हो कि जनपद फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज क्षेत्र के ग्राम सरैया के पास का है। नगला नरैनी निवासी परशुराम (26) अपनी बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। ग्राम सरैया के पास बाइक सवार दो युवकों ने उसे घेर लिया और गोली मार दी। इसके बाद आरोपियों ने उसकी बाइक को भी आग के हवाले कर दिया।
घायल परशुराम ने बताया कि उसके रिश्तेदार साढ़ू और साले से उसका प्रेम विवाह को लेकर विवाद चल रहा था और वह उन्हीं से बात करने के लिए गांव भैंसामई जा रहा था। लेकिन रास्ते में गांव चंद्पूरा पर साढ़ू,साला व एक अन्य युवक अपाचे पर मिल गए और उसे घेर लिया।
खुद को घिरता देख बचने के लिए परशुराम ने अपने गांव की तरफ बाइक को दौड़ाया। सरैया चौराहे के पास उसने बाइक नगला मान सिंह की तरफ मोड़ दी। आरोपियों ने ग्राम नगला मान सिंह से पहले ही रोक लिया और उसके गोली मार दी। सीओ सिरसागंज कमलेश कुमार ने बताया कि 112 पर सूचना मिलने पर तत्काल ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया
मामले की जांच की जा रही है।