हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के सदर कोतवाली क्षेत्र की कीरतपुर क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी में बीते देर रात उस समय कॉलोनी के निवासियों और पुलिस की पानी की टंकी के पास भीड़ जमा हो गई, जब अपनी प्रेमिका से मिलने को बेताब प्रेमी शोले फिल्म की तरह अपने प्रेम का इजहार करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गया वह अपनी प्रेमिका को चीख-चीख कर बुलाने लगा, “आ जा.. मैं तुझसे बिना मिले नीचे नहीं उतरूंगा उसकी आवाज़ सुनकर पूरी कॉलोनी जाग गई!? लोग घरों से बाहर आ गए, किसी को समझ नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है!? किसी ने पुलिस को सूचना दी, तो कुछ लोग तमाशा देखने लगे पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी को नीचे उतरने के लिए समझाने लगी, लेकिन वह नहीं माना पुलिस और भीड़ की कोशिशें नाकाम होती रहीं, पर जैसे ही प्रेमिका वहां पहुंची, प्रेमी उसे देखते ही नीचे उतर आया और नीचे आते ही बेहोश हो गया। यह देख प्रेमिका दहाड़े मारकर रोने लगी कोई पानी लाओ कोई मदद करो वह बिलखती रही, लेकिन कोई आगे नहीं आया!? इस बीच किसी ने इस पूरे ड्रामे का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्टिव हो गई और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची तभी प्रेमी को होश आया, और प्रेमिका उससे लिपट गई… “बाबू… सैंया… बच्चा, कह-कहकर उसे पकड़ने लगी यह हाई वोल्टेज ड्रामा देर रात तक चलता रहा आखिरकार पुलिस दोनों को कोतवाली ले गई!! इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए, जहां फिर से हंगामा शुरू हो गया मामला हाई प्रोफाइल बन गया, वीडियो वायरल होने के बाद प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ तहरीर दे दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रेमी को हिरासत में ले लिया उधर, प्रेमिका को काफी समझाने के बावजूद जब वह नहीं मानी, तो उसे वन स्टाफ सेंटर भेज दिया गया कोतवाली के बाहर देर रात तक भीड़ जमा रही लेकिन अंत में पुलिस ने हालात संभाल लिए।