बसपा प्रत्याशी ठाकुर सोनपाल सिंह ने किया नामांकन पत्र दाखिल
मथुरा /- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है वहीं सभी पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है इसी क्रम में आज बसपा प्रत्याशी व जिला पंचायत प्रतिनिधि ठाकुर सोनपाल सिंह ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कोविड-19 के नियमो के अनुरूप नामांकन कक्ष में केवल 5 लोगों को जाने की अनुमति मिली है। प्रत्याशी ठाकुर सोनपाल सिंह ने अपना नामांकन पत्र उपजिलाधिकारी छाता कमलेश गोयल व तहसीलदार छाता विवेकशील यादव के समक्ष पेश किया। वही ठाकुर सोनपाल सिंह ने अपना नामांकन पत्र दो सेटो में जमा किया है। उनके साथ विधायक श्याम सुंदर शर्मा , एस के शर्मा , राजकुमार रावत , ठाकुर लाखन सिंह एडवोकेट , डॉ जगदीश सिंह , सतपाल सिंह ,नरेंद्र गुर्जर चैयरमैन समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।