बहन ने बहन की हत्या कर कमरे में दफना दिया शव राजफाश करने में जुटी पुलिस

 

रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
फतेहपुर बाराबंकी संदेश महल समाचार

छोटी बहन की हत्या कर बड़ी बहन ने शव को घर के अंदर एक कमरे में दफना दिया। लापता किशोरी की तलाश कर रहे भाई को बड़ी बहन पर शक हुआ तो उसने कड़ाई से पूछताछ की। इस पर पूरे मामले का खुलासा हुआ और दफनाया गया शव बरामद हो गया। सूचना पर सीओ व कोतवाल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आरोपी बहन को हिरासत में लेकर पुलिस हत्या के कारणों की तफ्तीश में जुटी है।
गौरतलब हो कि घटना फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव खंता सरैयां की है। यहां के निवासी कल्लू रावत के दो पुत्रियां किरन व गायत्री (12) और एक पुत्र धर्मा है। करीब डेढ़ वर्ष पूर्व कल्लू ने अपनी बड़ी बेटी किरन का विवाह कोतवाली क्षेत्र के ही ईमलिहा गांव निवासी रामजी के साथ किया था।मगर, पति से अनबन होने के कारण उसकी बड़ी बेटी मायके में रहने लगी। कल्लू ग्रामीणों की फसलों की रखवाली व बेटा धर्मा मजदूरी कर परिवार चलाता था। पत्नी की मौत व बड़ी बेटी के विवाह के बाद पिता कल्लू की देखभाल उसकी छोटी बेटी गायत्री पर ही थी। वह खाना बनाने के बाद अपने पिता को खेत पर खाना देने हमेशा जाती थी।22 सितंबर को गायत्री पिता को खाना देने नहीं गई। इसके बारे में उसने अपने पिता को बताया तो पिता ने भी खाना लेकर न आने की बात कही। बाद में शक होने पर पिता व भाई ने उसकी तलाश शुरू की। मगर, कुछ पता नहीं लगा। जिस पर उसने बड़ी बहन से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने छोटी बहन की हत्या कर शव दफनाने की बात स्वीकार की।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ योगेंद्र कुमार व प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मृतका के भाई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर बड़ी बहन किरन को हिरासत में लेकर हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
बहन की हत्या की आरोपी किरन का आरोपों से गहरा नाता है। इससे पहले भी उसके कई मामले सामने तो आए मगर, सुर्खियों में आने से पहले ही उन पर पर्दा डाल दिया गया। ग्रामीणों की माने तो करीब दो माह पहले किरन ने अवैध असलहे बेचने का आरोप अपने पिता पर लगाते हुए पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद पुलिस पहुंची तो असलहा भी बरामद हुआ
मगर, पुलिस ने मामले को दबा दिया। वहीं दो दिन पहले किरन पड़ोसी के घर में पकड़ी गई। जिसकी सूचना पर पुलिस उसे पकड़कर कोतवाली लाई। उसके बाद उसे एसडीएम की अदालत में पेश किया गया। जहां से वह जमानत पर छूट गई थी। इतना ही नहीं इससे पहले किरन की तहरीर पर देवा कोतवाली में दो लोगों पर दुष्कर्म का केस भी दर्ज किया गया था।किशोरी की हत्या की मुख्य आरोपी बड़ी बहन की गिरफ्तारी के बाद पुलिस भले ही हत्याकांड के खुलासे के करीब हो। मगर, मौके के हालात पर नजर डालें तो ऐसे कई सवाल हैं जो घटना अकेले किरन द्वारा न कर किसी के साथ मिलकर हत्या करने की ओर इशारा कर रहे हैं।
किशोरी की हत्या के बाद कमरे में गहरा गड्ढा खोदने, उसके बाद बोरी में शव को भरकर उसमें दफनाने और उस स्थान पर लकड़ी का ढेर लगाने जैसे काम अकेले किरन के बस की बात नहीं है। ऐसे में इस पूरे मामले में किरन के साथ कोई सहयोगी होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता।घरेलू विवाद में बड़ी बहन ने छोटी बहन की हत्या की है। भाई की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जल्द ही आरोपी बहन से पूछताछ कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

error: Content is protected !!