बाइक सवार को डीसीएम ने मारी टक्कर भेजा गया सीएचसी

 

रिपोर्ट मुकेश कुमार
भोगांव/मैनपुरी संदेश महल समाचार

जनपद मैनपुरी थाना भोगांव क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे नौरंगाबाद आर एस पेट्रोल पंप के पास की है घटना बताते चलें कि बाइक सवार को टाटा डीसीएम ने मारी टक्कर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था मौके पर पहुंची डायल 112 ने घायल युवक को उपचार के लिए सीएचसी भोगांव भिजवाया घायल युवक नाम प्रवेश पुत्र गजराज सिंह निवासी ग्राम मानंदपुर धोबिया थाना भोगांव जिला मैनपुरी बताया जा रहा है।

error: Content is protected !!