सूरतगंज, बाराबंकी संदेश महल
रविवार को मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकरा मजरे मुकौली के निकट ट्यूबेल पंप के पास एक दर्दनाक मंजर सामने आया। जहां कमलेश की बाग में बकरी चरा रहे बच्चों ने जो देखा, वह किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने वाला था। नवजात शिशु का शव पड़ा था। बच्चों ने जैसे ही गांव वालों को इसकी खबर दी, पूरे गांव में सनसनी फैल गई। तुरंत ही किसी ने ग्राम प्रधान और 112 नंबर पर सूचना दी! कुछ ही देर में पूरा गांव घटनास्थल पर इकट्ठा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, चौकी इंचार्ज राम शुक्ल और कोतवाल जगदीश प्रसाद ने हालात का जायजा लिया। पुलिस ने पंचनामा कर नवजात शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आखिर कौन है ऐसा निर्दयी, जिसने मासूम को इस हाल में छोड़ दिया।पुलिस इस दिल दहला देने वाली घटना की जांच में जुट गई है।