बाराबंकी ब्यूरो रिपोर्ट
ज़िलाधिकारी अविनाश कुमार ने तहसील रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत किए जा रहे राहत कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि वर्षा जनित समस्याओं के समाधान एवं बीमारियों के उपचार के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को निर्धारित आर्थिक सहायता के लिए औपचारिकता पूर्ण कर शासन स्तर पर सम्पर्क कर आर्थिक सहायता शीघ्र दिलाने के प्रयास किए जाएं। साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में साफ़ सफ़ाई,फागिंग, दवा छिड़काव आदि के कार्य सुनिश्चित किए जाएं।
उप ज़िलाधिकारी, रामनगर ने बताया कि आज तहसील रामनगर अंतर्गत बाढ़ प्रभावित ग्राम खुज्जी का तहसीलदार प्राची त्रिपाठी द्वारा दौरा करते हुए जायज़ा लिया। प्राथमिक विद्यालय कटान से प्रभावित हो जाने के कारण नए स्थल पर शेड डालकर बच्चों का शिक्षण कार्य कराया जा रहा है।जलस्तर खतरे से नीचे होने के कारण कहीं भी खतरे की स्थिति नहीं है।उप ज़िलाधिकारी, सिरौली गौसपुर ने बताया कि उनके क्षेत्र में नदी का जलस्तर घट रहा है, आबादी प्रभावित नहीं है, गांवों में आवागमन सामान्य है। इसी प्रकार उप ज़िलाधिकारी, रामसनेही घाट ने बताया कि उनके क्षेत्र में सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है।