बाबा तामेश्वर नाथ धाम से आशीर्वाद लेकर जन समर्थन में उतरा डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी कि कारवां

 

रिपोर्ट
विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

दर्जनों गांव में पहुंचकर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने बड़े भाई जय चौबे के पक्ष में किया जनसंपर्क

समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जय चौबे के पक्ष में वोट करने की डॉक्टर उदय ने की अपील

सामान्य निर्वाचन 313 विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद के समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार जय चौबे के जन समर्थन में आज उनके छोटे भाई डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी मैदान में उतर गए। ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा तामेश्वर नाथ धाम में दर्शन करते हुए अपने समर्थकों के साथ डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आशीर्वाद लेते हुए चुनावी आगाज किया ।

इस दौरान खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव में पहुंचकर डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने बड़े भाई जय चौबे के समर्थन में लोगों से मुलाकात करते हुए जय चौबे को पुनः विधायक बनाने की अपील की दर्जनो गांव में पहुंचने के बाद डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को जनता का अपार जनसमर्थन मिला जैसे-जैसे डॉक्टर उदय का काफिला बढ़ता रहा लोगों का हुजूम उनके पीछे आगे बढ़ता रहा ।आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी आगाज हो चुका है सभी प्रत्याशी अपना नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं खलीलाबाद विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे पर भरोसा करते हुए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है ।

नामांकन के बाद जय चौबे की टीम पूरे विधानसभा में पहुंचकर ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर रही है इसी क्रम में आज विधायक जय चौबे के छोटे भाई व समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने भी चुनावी आगाज किया । जनपद के ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा तामेश्वर नाथ धाम में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लेते हुए चुनावी रण में कूद पड़े। खलीलाबाद विधानसभा के दर्जनों गांव में जन संपर्क करते हुए डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने अपने बड़े भाई जय चौबे के समर्थन में लोगों को आगे आने की अपील की जनसंपर्क के दौरान डॉ उदय के साथ लोगों का हुजूम जुटता गया। मीडिया से बातचीत में डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने बताया कि जनता ने जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव देख चुकी है। उनका कारवां लगातार आगे बढ़ रहा है और लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि 313 विधानसभा खलीलाबाद में साइकिल दौड़ेगी और जनता का एक बार फिर प्यार और समर्थन मिलेगा और जनता के आशीर्वाद से खलीलाबाद विधान सभा सहित पूरे प्रदेश मे साईकिल दौड़ेगी और प्रदेश मे सपा की ही सरकार बनेगी।

error: Content is protected !!