बाराबंकी में इश्क का दर्दनाक अंत प्रेमी प्रेमिका ने एक ही दुपट्टे से लटक कर दी जान

जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल
ज़िला बाराबंकी के पहाड़पुर गांव में मंगलवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब आम के बाग में दो युवाओं के शव पेड़ से लटके मिले। मृतकों की पहचान बिहुरा गांव की निशा बानो और पहाड़पुर निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई है। दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते थे और बताया जा रहा है कि वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे।
सूत्रों के मुताबिक, बच्चों ने आम बीनते समय पेड़ से लटके शव देखे, जिसके बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतारा गया। पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेज दिया गया है। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे।
मृतका के भाई ने बताया कि निशा और सूरज के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे, लेकिन समाज की बंदिशें और समुदायों की दूरियां उनके रिश्ते को कभी खुलकर जीने नहीं दे सकीं।
फतेहपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया ने बताया, “हमें सुबह सूचना मिली कि दो शव पेड़ से लटके हैं। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आत्महत्या के पीछे कौन-से कारण थे, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर समाज में प्रेम और जाति-धर्म की जंजीरों के बीच फंसे युवाओं की दुर्दशा को उजागर कर दिया है।

error: Content is protected !!