जेपी रावत
बाराबंकी संदेश महल समाचार
बाराबंकी में 19 वर्षीय युवक का शव नाले में मिलने के मामले में आखिर पुलिस के हाथ कातिल तक पहुंच ही गए। एस पी द्वारा हत्या की इस वारदात का खुलासा किया गया।युवक का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसका ही अपना पिता निकला। आखिर क्यों हुआ रिस्तों का कत्ल,ऐसी क्या वजह थी कि अपने बेटे को ही मौत की नींद सुलाना पड़ा,वजह जानकर आप भी हैरत में पड़ जायेंगे।
बेटे को सुलाना पड़ा मौत की नींद- जाने वजह
पिता बेटे की हरकतों से परेशान हो गया था। बेटे के नशे की लत ने तो हद की दीवारों को यहां तोड़ दिया जब अपनी ही सगी बहनों पर नियत का पर्दा हट गया और बुरी नजर रखने लगा। बेटे की इन हरकतों से अजिज आक्रोशित पिता ने आखिरकार उसे मौत के घाट उतारने का फैसला कर ही लिया। और घटना को अंजाम देकर उसकी लाश नाले में फेंक दी।जब जांज के पहलू उभर कर सामने आए तो बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी था। हत्या पिता ने गला दबाकर की थी पिता का आरोप है कि शुभम ने नशे में 8 साल की बहन के साथ गलत काम करने की कोशिश भी की थी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार किया है।
गौर तलब हो कि जनपद बाराबंकी की देवा कोतवाली क्षेत्र निवासी शिवराज का पुत्र शुभम उर्फ विकास यादव की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया था। शव को नाले के छिपाने का प्रयास किया गया.।युवक के गले व पीठ पर चोट के निशान मिले थे।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वॉड के साथ छानबीन की। इस मामले के सामने आने के बाद एसपी ने घटना की जांच के लिए दो पुलिस टीमों का गठन किया था। मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि मृतक के पिता से इस मामले में पूछताछ की गई तो पता चला कि मृतक शुभम नशे का आदी था। वह अपने घर पर ही रहता था और अपनी ही बहनों पर गलत नजर रखता था। शुभम की इन्ही हरकतों के कारण घर में अक्सर लड़ाई झगड़ा होता रहता था।एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नशे की हालत में मृतक ने अपनी 8 वर्षीय बहन के साथ गलत काम करने का प्रयास किया। इससे क्षुब्ध पिता ने गला दबा दिया था।जिसमें उसकी मौत हो गई।थी। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। कानूनी कार्रवाई की गई है।