रिपोर्ट
दीपक सिंह शरल
फतेहपुर बाराबंकी
नाम बदलकर अब्दुल बहाव ने दिया घटना को अंजम
तहसील क्षेत्र में एक बार फिर कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है।20 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में एक लड़की अपने घर से गायब हो गई थी। परिवारीजनो का आरोप है कि उनकी पुत्री से दूसरे समुदाय के लड़के ने धर्म परिवर्तन करा कर निकाह कर लिया।मामले की जानकारी पीड़ित समुदाय के संगठनों को हुई तो हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करते हुए दोसी युवक व उसके साथ मामले में संलिप्त लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई।
बताते चलें मामला कुर्सी थाना क्षेत्र के एक गांव का है।पीड़ित पिता ने क्षेत्रीय कोतवाली कुर्सी पहुंच कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया,कि बीते दो वर्षों से पूर्व नियोजित तरीके से एक समुदाय के कुछ कथित ठेकेदारों के सहयोग से अब्दुल वहाब पुत्र अब्दुल रशीद निवासी पीड़ थाना देवा बाराबंकी नाम के व्यक्ति ने अपना नाम बदलकर देशराज गौतम के नाम से खेत में मजदूरी करने को लेकर संपर्क किया था। खेतों में मजदूरी के काम करने लिए वह पीड़ित के घर आने जाने लगा और खेत भी बटाई बोने लगा। इसी बीच मौका पाकर अब्दुल वहाब ने अपने सहयोगियों की मदद से पीड़ित की पुत्री से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बना लिया बाद इसके वहाद के हैवानियत का खेल शुरू हुआ इस खेल पीड़ित की पुत्री से विवाह करने एवं धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। इस पर पीड़ित पुत्री ने साफ इंकार कर दिया। इसके बाद कुछ लोगों की मिलीभगत से नियोजित तरीके से अब्दुल वहाब ने पीड़ित की पुत्री का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कर उसके साथ निकाह कर लिया। पुलिस सक्रियता के चलते तीन दिनों बाद पीड़ित युवती की बरामदगी कर ली गई। गौरतलब है युवक अब्दुल वहाब पहले से शादीशुदा है तथा उसके एक पुत्र भी है।लोगों की माने युवक अब्दुल वहाब दबंग व अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है।पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। इस विषय पर थाना प्रभारी धर्म सिंह ने कहना है कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है युवती और युवक दोनों बालिग हैं जो कि पुलिस कस्टडी में हैं।दोनों के बयान दर्ज करने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पीड़ित परिवार के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा – अनुज दिक्षित
थाना क्षेत्र कुर्सी के एक गांव में
धर्म परिवर्तन व अवैध विवाह की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल,हिंदू युवा वाहिनी व भाजपा कार्यकर्ता आदि संगठनों में आक्रोश फैल गया संगठन के लोगों ने पीड़ित से संपर्क कर सैकड़ों संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंच गये,और शातिर अपराधी अब्दुल वहाब व उसमें संलिप्त अन्य लोगों को तत्काल गिरफ्तारी कर जेल भेजने की मांग की। जिस पर थाना कुर्सी प्रभारी ने हिंदू संगठनों को आश्वासन देते हुए कहा पुलिस कार्रवाई के उपरांत जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उस पर विधिक वा दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री अनुज दिक्षित का कहना है की पीड़ित गरीब परिवार किसी भी तरह से पैरवी करने में अक्षम है फिर भी संगठनों के द्वारा उनका सहयोग किया जा रहा है और किसी भी कीमत पर पीड़ित परिवार के साथ अन्याय विश्व हिंदू परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा उसके लिए अंजाम चाहे जो भी हों। जबकि क्षेत्र वासियों का कहना है अब्दुल वहाब पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है।