बिबियापुर गांव बना अवैध मिट्टी खनन का गढ़ माफिया काट रहे मलाई

रिपोर्ट/- जयप्रकाश रावत बाराबंकी संदेश महल समाचार

खनन माफिया दिन-रात धड़ल्ले से अवैध खनन करके खूब चांदी काट रहे हैं। जिसकी मिसाल बिबियापुर सहित आसपास के इलाकों में देखने को मिल रहा है। इन माफियाओं पर पुलिस व तहसील प्रशासन भी हाथ नहीं डाल रहा है।अवैध खनन के कारण बर्बाद हो रही जमीन के कारण गांवों के लोग परेशान हैं। लोग जितना भी सजग हो जाएं परंतु पुलिस कार्रवाई करने के मूड में नहीं है। बताते चलें कि इन दिनों बरसाती कुकुरमुत्ते की तरह बिबियापुर गांव की पीली मिट्टी ढोने के लिए खनन माफिया उग आए हैं। इनकी बाढ़ सी आ गई है। स्थानीय पुलिस की मेहरबानी के चलते इनका पीली मिट्टी खनन का धंधा इन दिनों फलफूल रहा है।
खनन माफिया यह काम ठेके पर कर रहे है। वह प्लाट व सड़क पर मिट्टी डालने का ठेका ट्राली अथवा जगह के अनुसार लेते है। जब उनसे यह कहा जाता है कि पुलिस अथवा अधिकारी तो कुछ नहीं कहेंगे तो उनका स्पष्ट जवाब होता है कि इस बात की सारी जिम्मेदारी हमारी है। इससे स्पष्ट है कि यह कार्य पुलिस की मिली भगत से हो रहा है।
सपा शासन में अवैध खनन कारोबार खूब फल फूल रहा था। सपा सरकार जाने के बाद योगी सरकार आई तो उसने इस पर रोक लगा दी। कुछ दिन बाद इस शर्त पर रोक हटा दी है कि लोग अपने निजी कार्य के लिए प्रशासन से अनुमति लेने के बाद मिट्टी उठा सकते है। खनन माफियाओं ने इसका लाभ उठाया और जमकर अवैध खनन शुरु कर दिया। वह पांच ट्राली के जगह 50 ट्राली डालकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। सबसे अधिक खनन थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में हो रहा है। पुलिस चौकी सूरतगंज क्षेत्र के अंतर्गत बिबियापुर से अवैध मिट्टी खनन कर अपने निर्धारित स्थानों पर डालते हैं।

error: Content is protected !!