हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी भोगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत में मिली जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम मेरापुर छदामी में हेतराम सिंह जो मणिपुर मेघालय मैं बीएसएफ एसआई के पद पर तैनात थे ड्यूटी के दौरान पहाड़ी से गिरने से चोट लग गई थी चोट लगने से इलाज चल रहा था इलाज के दौरान कल दिनांक:- 29/06/2023 को मृत्यु हो गई हेतराम सिंह के तीन लड़के हैं और दो लड़कियां हैं जिनका रिटायरमेंट एनी सेवानिवृत्ति आज दिनांक 30/06/2023 को होना थी निधन की खबर सुनते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई पार्थिक शरीर को लखनऊ तक हवाई जहाज द्वारा लाया गया वहां से लखनऊ से घर तक विभाग की गाड़ी के द्वारा लाया गया और बीएसएफ के जवानों द्वारा फूल माला व तिरंगा में लपेटे कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि व सलामी दी गई अंतिम सलामी 4:00 जवानों के द्वारा फायरिंग के साथ दी गई हेतराम सिंह के निधन की खबर सुनते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई और अंतिम दर्शन करने के लिए क्षेत्र की जनता एवं हजारों की संख्या में लोग पहुंचे सबकी आंखों में आंसू छलक रहे थे परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था ड्यूटी के दौरान ही सेवानिवृत्ति होने से एक दिन पहले ही हमेशा के लिए विदा हो गए इसी मौके पर आलोक शाक्य पूर्व विधायक एवं शिक्षा मंत्री भोगांव,बृजेश कठेरिया किशनी विधायक, मनोज यादव जिला पंचायत सदस्य,गिरंद सिंह यादव मंडल अध्यक्ष, थाना प्रभारी भोगांव भोलू सिंह भाटी मय पुलिस बल के साथ श्रद्धांजलि देने पहुंचे एवं एसआई बृज किशोर यादव, मनोज शाक्य प्रधान मेरापुर एवं बीएसएफ व एसएसवी के जवानों व आदि लोगों ने बीड़ा एवं फूल मालाओं से भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी एवं सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे और सबकी आंखें नम थी।