रिपोर्ट
उमेश बंशल
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार
पति-पत्नी में हो रहे झगड़े को देख पड़ोसी बीच बचाव करने पहुंचा तो गुस्साए पति ने उसके सिर में घूंसा मार दिया। इससे युवक वहीं गिर पड़ा और उसके मुंह से खून निकलने लगा। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।प्रेमनगर क्षेत्र के मोहल्ला जाटवपुरा में जमुना मंदिर के पास रहने वाला नवीन एक होटल में इलेक्ट्रीशियन की नौकरी करता था लेकिन लॉकडाउन के चलते इन दिनों वह घर पर ही है। पड़ोसियों के मुताबिक नवीन और उसकी पत्नी दीपमाला में झगड़ा और हाथापाई हो रही थी। दोनों को झगड़ते देख पड़ोस में ही रहने वाला अर्जुन वहां बीचबचाव करने पहुंच गया। पति-पत्नी के विवाद में अर्जुन की दखलंदाजी से नवीन बौखला गया और उससे मारपीट करने लगा। अर्जुन के भाई सुभाष का आरोप है कि नवीन ने उसके सिर में घूंसा मार दिया। इससे अर्जुन वहीं गिर पड़ा और उसके मुंह, नाक और कान से खून बहने लगा। उन्होंने अर्जुुन को लाठी-डंडे से भी पीटने का आरोप लगाया। घटना के बाद नवीन मौके से भाग निकला। सूचना पर वे लोग मौके पर पहुंचे और अर्जुन को एक निजी अस्पताल लेकर गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सुभाष की तहरीर पर पुलिस ने अर्जुन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ दिलीप सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।पहले हुई समझौते की कोशिश, फिर रिपोर्ट मोहल्ले वालों के मुताबिक, अर्जुन के परिवार वाले अपने मकान का निर्माण होने के चलते पड़ोस में ही किराये पर रहते हैं। घटना की सूचना पहुंची तो वे लोग अर्जुन को सीधे अस्पताल ले जाने के बजाय नवीन के घर जाकर विरोध जताने लगे। इस दौरान आरोपी पक्ष ने समझौते की भी कोशिश की लेकिन तब तक अर्जुन की मां ने थाने में जाकर तहरीर दे दी। इसके बाद अर्जुन को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था।
मृतक पति-पत्नी के बीच हो रहे विवाद में बीचबचाव करने गया था। इसी दौरान महिला के पति ने उसे पीट दिया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगी और मौत हो गई। इस मामले में गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।