बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश प्रताप की बहन ने घर-घर जाकर जनसंपर्क कर मांगे वोट जीत का किया दावा

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी के करहल विधानसभा उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह यादव की बहन सीमा यादव ने कस्बे के वार्डों में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर भाजपा के समर्थन में वोट मांगे वही करहल विधानसभा उपचुनाव में 20 नवंबर को मतदान होना है ऐसे में प्रत्येक पार्टियां अपनी अपनी तैयारी में लग गई है मतदान के अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं इसी को लेकर भाजपा भी दम खम के साथ चुनावी मैदान में उतर चुकी है सीमा यादव ने बताया है कि भाजपा सरकार द्वारा लगातार गरीबों के लिए सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जैसे उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना शौचालय योजना, किसान सम्मान निधि योजना जिसका सीधा लाभ गरीबों को मिला है इन्हीं योजनाओं को लेकर वह जनता के बीच जा रही हैं और आगामी करहल विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह यादव की जीत होने जा रही है। इस बार करहल विधानसभा उपचुनाव भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह यादव और सपा प्रत्याशी तेज प्रताप सिंह यादव के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा है। करहल विधानसभा उपचुनाव में आखिर बीजेपी सपा के गढ़ में सेंध लगाने में कामयाब होगी या फिर समाजवादी पार्टी फिर से अपने गढ़ को बचाने में कामयाब होगी यह तो अंतिम परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा।

error: Content is protected !!