बीजेपी विधायक ने किया विद्यालय भवन का शिलान्यास,भूमि पूजन कर शुरू कराया निर्माण

रिपोर्ट/- सूर्य प्रकाश मिश्र सीतापुर संदेश महल समाचार

शिक्षा के क्षेत्र से हर व्यक्ति को जोड़ने तथा शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश की योगी सरकार पूरी तरह तत्परता के साथ अपने प्रयासों में जुटी हुई है। जिससे हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ा जाए तथा हर क्षेत्र को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़कर समाज को एक नया आयाम प्रदान किया जाए। जिसको लेकर शासन तथा प्रशासन स्तर पर विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भाजपा के विधायक शशांक त्रिवेदी के द्वारा भी लगातार नए-नए पहल शुरू किए जा रहे हैं, जिससे शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में शिक्षा की एक नई अलख पैदा की जा सके, और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र से जोड़ा जा सके। क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महोली विधानसभा से भाजपा के विधायक शंशाक त्रिवेदी जी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रमुवापुर के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचकर भूमि पूजन कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया। जिसके बाद उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य को लेकर क्षेत्र के लोगों को शुभकामनाएं भी दी। और शिक्षा के क्षेत्र में हर तरह के संभव प्रयास करने का सभी लोगों का आश्वासन दिया।

error: Content is protected !!