ब्यूरो रिपोर्ट-सीतापुर संदेश महल समाचार
सीतापुर की ग्राम पंचायत उमरा खुर्द के मजरा कटैइया पुरवा में हुयी प्राइवेट पार्ट गौवंश की हत्या के मामला अभी भी एक अनसुलझी पहेली बना हुआ है। मामले को लेकर बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप कुमार अवस्थी व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा अज्ञात एफ आइ आर दर्ज कराई गई थी जिसका खुलासा सकरन पुलिस द्वारा अभी तक नहीं किया जा सका। हत्या को लगभग एक सप्ताह बीत जाने को है।
घटना के संबंध में बिसवां सीओ से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया तो फोन स्विच ऑफ मिला। कुछ इस तरह पुलिस की ढुलमुल रवैया के बाद अब देखना है कि गोवंश की निर्मम हत्या का खुलासा सकरन पुलिस कर पाती है कि यह भी एक सवाल बन कर रह जाएगा। ज़बाब भविष्य के गर्भ में है।