बेवर में भोलेनाथ की बारात हर्षोल्लास के साथ गई निकाली

रिपोर्टर पवन कुमार
भोगांव/ मैनपुरी संदेश महल समाचार पत्र

जनपद मैनपुरी बेवर के अंतर्गत अंतर्गत भोले बाबा बारात के दौरान शिव के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकिया सजाई गई. श्री शिव-पार्वती विवाह समिति की ओर से शहर में शिव-पार्वती विवाह का आयोजन समारोह पूर्वक किया गया. इस मौके पर मेला अध्यक्ष अनुपम दिक्षित उर्फ सवारियां की ओर से बाबा भोलेनाथ की बारात बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ निकाली गईं,बारात के दौरान शिव के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकिया सजाई गई, जो क़स्बे वासियों के लिए काफी आकर्षकण का केंद्र बनी. शिव बारात के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस का भी व्यापक बंदोबस्त रहा।

error: Content is protected !!