बेवर स्टैंड से रोडवेज की बस चोरी, कीचड़ में फंसने पर छोड़कर भागा चोर

 

रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के जिला मैनपुरी के थाना बेवर में रोडवेज बस स्टैंड से चोरी हुई बस को पुलिस ने कन्नौज जनपद की सीमा के गांव डालूपुर से बरामद किया है।बस डिवाइडर से टकराने के बाद कीचड़ में फंस गई थी। जिसके चलते चोर बस को छोड़कर चंपत हो गए।
गौरतलब हो कि लोनी डिपो की बस UP 14 DT-3167 बेवर-दिल्ली मार्ग पर संचालित होती है। सोमवार की शाम साढ़े छह बजे बस बेवर पहुंच गई। बस पर चालक सुधीर सिंह निवासी सराय चक गोविंदपुर थाना बेवर तथा परिचालक गौरव तोमर निवासी नहर पुल के पास बेवर ड्यूटी पर थे। रात में बस का ठहराव बेवर में ही था। इसलिए बस को बस स्टैंड पर खड़ा करके चालक खाना खाने चला गया। परिचालक अपने घर चला गया।
चालक डेढ़ घंटे बाद जब लौटा तो बस स्टैंड पर बस नहीं थी। चालक ने तत्काल सूचना स्टेशन प्रभारी ममता अग्रवाल को दी। चालक द्वारा रातभर बस की तलाश की गई।सुबह पता चला कि बस नवीगंज से आगे कन्नौज जनपद की सीमा में गांव डालूपुर के सामने पुलिया से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होकर खड़ी है। जानकारी पर रोडवेज कर्मियों द्वारा सूचना सुबह सात बजे थाने में दी गई। क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर तथा प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम द्वारा चालक और परिचालक से जानकारी जुटाई गई है।पुलिस जांच में पता चला है कि रोडवेज बस को एक 19-20 वर्ष का युवक चलाकर ले गया था। आखिर ये युवक कौन था, इसका पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। युवक की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी का भी सहारा ले रही है।

error: Content is protected !!