बेसिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से लोधेश्वर महादेवा में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

महादेवा बाराबंकी संदेश महल
निपुण भारत मिशन उत्तर प्रदेश के द्वारा जागरुकता के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट फार इक्विटी के अंतर्गत जन जागरूकता के लिए नुक्कड़-नाटकों का प्रदर्शन लोधेश्वर महादेवा में आयोजित किया गया।अभिभावकों और अध्यापकों के मध्य संवाद निरंतर बना रहे,कोई भी बच्चा से शिक्षा से वंचित न रहे,सभी बच्चों को दाखिला होने के साथ ही बच्चे नियमित विद्यालय आएं इस तरह सहित तमाम जानकारियां दी गई
दर्पण संस्थान लखनऊ के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों के समक्ष निशुल्क शिक्षा विद्यालयों में संसाधनों सहित निशुल्क बैग, ड्रेस,जूता-मोजा,कापी सहित स्कूल चलो अभियान के बारे में बताया,साथ ही डीवीटी आदि तरह की तमाम जानकारियां दी। दर्पण संस्थान लखनऊ के कलाकारों में अमन वर्मा,मिलन कुमार,रागिनी विश्वकर्मा,अवंतिका भरद्वाज व गीतांश ने शानदार प्रदर्शन किया।

इस मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नामित नोडल अधिकारी रणवीर सिंह,प्राथमिक विद्यालय महादेवा प्रधानाध्यापक संकटमोचन शुक्ल,उपेन्द्र सिंह,पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक कमलेश कुमार शुक्ल,सुभाष अवस्थी नाजरीन बानों,समाजसेवी दिनेश बाजपेई सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

error: Content is protected !!