ब्रिगेडियर रूढ़ा गांव पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा

रिपोर्ट
सूर्यप्रकाश मिश्रा
सीतापुर संदेश महल समाचार

परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन मनोज पांडेय के रूढा गांव स्थित आवास पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर ब्रिगेडियर राजीव शर्मा ने दौरा किया। सेना के अफसर ने मौके पर पहुंचकर वहां की तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण में ब्रिगेडियार राजीव शर्मा ने मौजूद अधिकारियों के साथ हैलीपैड व सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। कल्याणपुर से रूढा गांव तक सड़क मार्ग के जर्जर होने के चलते लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उसे ठीक कराए जाने के निर्देश दिए।
आगामी दिनों में आयोजित कार्यक्रम में आर्मी चीफ के आगमन चलते प्रशासन के साथ ब्रिगेडियर ने सभी कार्य समय से पूर्ण कराए जाने को लेकर चर्चा की। इस दौरान एसडीएम सिधौली संतोष राय,पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय, नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी सर्वेश शुक्ल सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!