पीएन सिंह सूरतगंज बाराबंकी संदेश महल
नव दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का भव्य और दिव्य आयोजन पूरे श्रद्धा भाव से किया गया है, जिसमें सभी भगवत प्रेमी कथा श्रवण कर अपना जीवन धन्य बना रहे हैं। पंडाल में एक अद्भुत दृश्य झलक रहा है। भगवान के प्रति अपार श्रद्धा और आस्था के साथ 9 दिन की श्रीमद् भागवत कथा रखी गई है। हर दिन कथा का अलग ही रस, अलग ही आनंद है।
सूरतगंज क्षेत्र के ग्राम कौटिल्ली में, रामकुमार दीक्षित के दरवाजे पर यह पावन कथा बड़े ही भक्तिभाव से गूंज रही है। कथावाचक अशोक मिश्रा ने बताया कि भागवत कथा को केवल सुन लेने मात्र से ही प्राणी के सारे पाप कट जाते हैं। सौभाग्य वालों को ही ऐसा अवसर मिलेगा। 9 दिनों तक लगातार चलने वाले इस दिव्य आयोजन में हर दिन कुछ ऐसी विशेष कथाएं सुनने को मिल रही हैं, जो सुनकर आत्मा के अंदर भक्ति की लहर दौड़ जाती है। कथा को सुनने के लिए गांव और क्षेत्र के कोने-कोने से श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं। ऐसा लग रहा है जैसे साक्षात स्वर्ग धरती पर उतर आया हो। भगवान की ऐसी अलौकिक कथा तो वास्तव में नसीब वालों को ही सुनने को मिलती है। यह पावन कथा 15 अप्रैल तक चलेगी, और 16 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सभी मिलकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।