ओमप्रकाश मिश्र
लहरपुर सीतापुर संदेश महल समाचार
जनपद सीतापुर की तहसील लहरपुर के अंतर्गत ब्लाक बेहटा की ग्राम पंचायत भदफर निवासी अखिलेश पाण्डेय का आरोप है कि ग्राम पंचायत मे बिकास कार्य हेतु पंद्रहवे वित्त आयोग द्वारा आई धनरासि को बिना कार्य कराए ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की मिलीभगत से निकाल लिया गया है।
गौरतलब हो कि वित्तीय वर्ष 2021/22 मे नाली,खड़ंजा,हैंडपम्प रिबोर,इंटरलॉकिंग, स्कूल बाउंड्री वाल मरम्मत आदि कई कार्यो को फर्जी कागजातों पर दिखाकर लाखों रुपयों की बंदरबांट की गई है। जबकि वास्तविकता यह है कि मौक़ा ए स्थल पर कार्य किया गया ही नहीं है।
मामले के संबंध में अखिलेश पाण्डेय का यह भी कहना है कि ग्राम पंचायत मे दिये गये प्रधानमंत्री आवास अधिकांश अपात्रों को दिये गए है।जिनके मकान बने हुए है। ट्रैक्टर ट्राली है। इतना ही नहीं है जो सरकारी सेवा में है। उन्हें भी आवास का लाभ दिया गया है। आवास के नाम पर व्यक्तियों से 20 हजार से 25 हजार रुपयों की वसूली की गई है।
जब बात आती है मनरेगा योजना के कार्यों की तो रास्तों पर बिना मिट्टी पटवाये ही नरेगा जांबकार्ड धारकों के एकाउंट मे रुपये भेजकर प्रधान,पंचायत मित्र,सचिव मिल बांटकर हजम कर जाते हैं। वहीं 300 रुपये प्रति जांबकार्ड धारको को दिये जाते है शेष रुपये स्वयं ले लेते है। इस संबंध में अखिलेश पाण्डेय मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर दिनांक 18/06/2023 को संदर्भ संख्या 40015423039212 के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है।